संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 13 Jun 2023 12:35 AM IST
शिवगढ़ (रायबरेली)। पुलिस गश्त को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के चंदापुर मजरे गूढ़ा गांव में रविवार रात एक घर में घुसकर नकदी समेत 10 लाख की कीमत के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। शिवगढ़ थाने के चंदापुर गांव निवासी मिथिलेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात चोरों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। बेखौफ चोर अलमारी में रखे करीब 10 लाख कीमत के साने चांदी के जेवर सहित 60 हजार की नकदी उड़ा ले गए। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई होगी। संवाद