संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 07 Aug 2023 12:19 AM IST
हरचंदपुर (रायबरेली)। बेटी को जमीन पर पटककर मारने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने रविवार को पिता को गिरफ्तार कर लिया। हरचंदपुर गांव के शिवराम उर्फ नन्हाऊ की पत्नी अपने भाई के साथ शनिवार की शाम मायके जाने लगी। शिवराम ने उसे मायके जाने से मना कर दिया था। इस पर दंपती में विवाद हो गया था। पहले पत्नी का आरोप था कि छीनाझपटी में दो माह की मासूम दिव्यांशी जमीन पर गिरकर घायल हो गई। घायल बच्ची को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। देर रात पत्नी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति ने उसकी बेटी को जमीन पर पटककर जान से मारने का प्रयास किया। बेटी को गंभीर चोटें आई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज करके उसे दबोच लिया गया है।