Killed a kiln worker and threw his body in the bushes.

रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर जाम लगाए मृतक के परिजनों को समझाती पुलिस। -संव

शरीर के कई हिस्सों में थे चोट के निशान, परिजनों ने किया प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजंसी

महराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र में एक भट्ठा श्रमिक की हत्या कर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। श्रमिक के शरीर के कई हिस्सों और प्राइवेट पार्ट में चोट के गहरे निशान थे। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई। बावजूद इसके पुलिस घटना को सड़क हादसा बता रही थी। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने मार्ग जाम कर दिया। पुलिस और लोगों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के याकूबगंज मजरे सोथी गांव निवासी गंगाराम (24) पुत्र हरीराम पासी भट्ठे में मजदूरी करता था। ग्रामीण सुबह नित्य क्रिया के लिए निकले तो थुलवांसा चौकी से 100 मीटर दूर पर झाड़ियों में गंगाराम का शव देख दंग रह गए। जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। गंगाराम के शरीर पर चोट के निशान थे। कोतवाल बालेंदु गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस आशंका जताने लगी कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है। इससे परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

लोगों ने रायबरेली-महराजगंज मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। मां शिवदुलारी ने बताया कि सबकुछ ठीकठाक था। उसके बेटे की हत्या की गई है। उसे इंसाफ चाहिए। इसी मांग पर एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन होता रहा। बाद में प्रकरण में कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हो गए। पुलिस ने याकूबगंज निवासी विनोद कुमार कोरी और खैरा निवासी मंसाराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

रात में सीएचसी में कराया इलाज, फिर हो गई मौत

रात में मृतक गंगाराम घायलावस्था में सड़क के किनारे मिला था। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए थे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया था। इसके बाद परिजन उसे घर ले आए थे और रात में युवक की मौत हो गई। सवाल उठता है कि झाड़ियों तक युवक का शव कैसे पहुंच गया। बताया जा रहा है कि सीएचसी के चिकित्सक ने परिजनों से पुलिस को सूचना देने की बात कही थी। इस पर परिजनों ने कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही थी। ऐसे में घटना को लेकर परिजनों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस इसकी तफ्तीश भी कर रही है।

घटना की हो रही तहकीकात

युवक की मौत के मामले मेंं दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज करा दिया गया है। घटना की तहकीकात की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसी के तहत कार्रवाई होगी। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा। -इंद्रपाल सिंह, सीओ महराजगंज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *