लखनऊ। भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव हत्याकांड में संदेह के घेरे में आए सौरभ व बंटी से रविवार को पूछताछ नहीं हो सकी। अब दोनों से सोमवार को पूछताछ होगी।

रविवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए करीब 35 सवालों की लिस्ट तैयार की है। दोनों से एसीपी चौक, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज व विवेचकों की टीम इन सवालों को पूछेगी। हालांकि, वारदात के बाद दोनों से एक बार पूछताछ हो चुकी है।

एक सितंबर की रात केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेगरिया स्थित आवास पर उनके बेटे विकास के दोस्त विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मामले में ठाकुरगंज थाने में तीन के खिलाफ नामजद केस दर्ज था। पुलिस ने तीनों को वारदात के बाद गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस बीच सीसीटीवी फुटेज में सौरभ व बंटी के वारदात के वक्त मौजूदगी ने पुलिस की थ्योरी को बदल दी।

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की, लेकिन दोनों टहलाते रहे। शुक्रवार को फिर से सोशल मीडिया पर कई सीसीटीवी फुटेज वायरल हुए। इसमें सौरभ व बंटी के अलावा कुछ अन्य युवक इन दोनों से बात करते हुए दिखे। विनय भी वहां मौजूद था। हालांकि, पुलिस के मुताबिक शुक्रवार के फुटेज में दिखे दोनों युवकों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

रविवार को होनी थी पूछताछ

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, कुछ अपरिहार्य कारणों से सवाल तैयार नहीं सके थे, इसके कारण पूछताछ नहीं हो सकी। पूछताछ के लिए एसीपी चौक सुनील शर्मा, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय के अलावा विवेचकों की टीम लगाई गई है। वारदात के वक्त क्या हुआ? उस रात कौन-कौन वहां आया था? खाने-पीने का दौर कितनी देर तक चला? इसमें कौन-कौन शामिल था? दोनों को वारदात की जानकारी थी या नहीं? विनय के प्रॉपर्टी से संबंधित कारोबार में कौन-कौन उसका विरोधी था? विकास किशोर और विनय के बीच कोई विवाद तो नहीं था? टीम ने ऐसे करीब 35 सवाल तैयार किए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें