रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में हुए नगर निकाय चुनाव में पहली बार भाजपा प्रत्याशी सुमन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी को 3503 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। सात ग्राम सभाओं को मिलाकर पहली बार नगर पंचायत बनी शिवगढ़ में कुल 15543 मतों में से 11270 मत पड़े थे। भाजपा प्रत्याशी सुमन ने 6158 मत प्राप्त किया। पहले राउंड से ही भाजपा ने अपनी बढ़त बना ली थी। निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी को 2655 मत मिले। चुनाव परिणाम आने के बाद जिले के लोकसभा प्रभारी एवं राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी, पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीबी सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने नवनिर्वाचित चेयरमैन सुमन के साथ महराजगंज स्थित मंदिर पर पहुंचकर माथा टेका।

शिवगढ़। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के सभासद पद पर वार्ड नंबर एक दामोदर खेड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश कुमारी, वार्ड नंबर दो अजीत खेड़ा से आरती रावत, वार्ड नंबर तीन पिपरी से सुखराम रावत, वार्ड नंबर चार शिवली से उमेश कुमार, वार्ड नंबर पांच निधानखेड़ा से रामावती, वार्ड नंबर छह रामपुर से अभिषेक अवस्थी, वार्ड नंबर सात भवानीगढ़ से अनिल कुमार, वार्ड नंबर आठ ढेकवा से संतोष कुमारी, वार्ड नंबर नौ अंबेड़कर नगर से आरती, वार्ड नंबर 10 पहाड़पुर से रामेंद्र वाजपेयी, वार्ड नंबर 11 शिवगढ़़ से ममता वर्मा, वार्ड नंबर 12 सरायं छत्रधारी से रामरतन, वार्ड नंबर 13 माधवखेड़ा से कृपा सिंह, वार्ड नंबर 14 कुम्हरावां से काजल ने जीत हासिल की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *