संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 15 Jun 2023 12:19 AM IST
इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। थाना क्षेत्र में भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया। जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दो छह लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।
भोगीपुर निवासी अटल रोज की तरह बरगद के पेड़ में भैंस बांधने गया था। तभी संदीप उर्फ गुंडा उसे भैंस बांधने से रोकने लगा। कहासुनी होने लगी। तभी संदीप ने अटल को पकड़ लिया। संदीप, उसके भाई सूरज, बहन गोलू व फूलचंद अटल की पिटाई करने लगे।
बेटे को पिटते देख पिता परमेश्वर बीच-बचाव करने आ गया। आरोपियों ने उस पर भी लाठी-डंडों से प्रहार कर दिया, जिससे उनका सर फट गया। मामले का वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने अटल, परमेश्वर सहित सभी छह घायलों को सीएचसी ऐलिया में भर्ती कराया। एसओ राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्रार्थना पत्र मिला है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। परमेश्वर को जिला अस्पताल भेजा गया है।