चपेट में आई 33 केवी लाइन का पोल टूटा, 10 घंटे गुल रही बिजली

करीब 70 गांवों की एक लाख आबादी रही बेहाल, जाम से छूटा पसीना

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। सरेनी ब्लॉक क्षेत्र में बुधवार की सुबह लालगंज-भोजपुर मार्ग पर भारी भरकम आम का पेड़ गिर गया। इससे दोनों तरफ से आवागमन ठप रहा है। वहीं पेड़ की चपेट में आए 33 केवी लाइन का बिजली पोल भी टूट गया। इससे करीब 70 गांवों की बिजली गुल हो गई। पेड़ गिरने की सूचना पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंचे। किसी तरह पेड़ को हटवाकर सडक़ से बाहर कराया, तब जाकर आवागमन बहाल हो सका।

सुबह करीब आठ बजे भोजपुर-लालगंज मार्ग से लोग आ जा रहे थे। इसी दौरान चकोरी गांव के पास बारिश से आम के पेड़ की जड़ें उखड़ गईं, जिससे पेड़ सड़क पर गिर गया। देखते ही देखते वाहनों की लाइन लग गई। इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस और वन विभाग की टीमें पहुंचीं।

वन विभाग दरोगा रामकुमार, थाना हल्का इंचार्ज संजय कुमार पाठक ने जेसीबी की मदद से पेड़ को बाहर कराया। करीब चार घंटे बाद आवागमन बहाल हो सका। इसी के पास से रनापुर विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन गुजरी है। पेड़ की चपेट में एक पोल आकर टूट गया। इससे दलीपुर, भोजपुर, तिवारीपुर, हरीपुर, गहरौली, महाराजखेड़ा, दौलतपुर सहित 70 गांवों की बिजली गुल हो गई। इससे उपभोक्ताओं को गर्मी और उमस से जूझना पड़ा। अवर अभियंता अजय कुमार मौके पर पहुंचे। दूसरा पोल मंगवाकर बिजली आपूर्ति बहाल कराई। शाम छह बजे बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

सड़क पर गिरा पेड़, एक घंटे ठप रहा आवागमन

डीह (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र के डीह-सुंदरगंज मार्ग पर बरसात के कारण बुधवार की दोपहर एक शीशम का पेड़ सड़क पर झुक गया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। गर्मी और उमस के बीच लोग परेशान रहे। सूचना मिलने के बाद वन रक्षक गंगासागर यादव की टीम ने पेड़ को बाहर किया, तब आवागमन बहाल हो सका। वन दरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि पेड़ को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू करा दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *