रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय माध्यमिक विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अंडर-14 बालक-बालिका एवं अंडर-19 बालक टीमों का चयन किया गया। यह तीनों टीमें अब मंडलीय मुकाबले में हिस्सा लेंगी। सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने प्रमाणपत्र प्रदान किए।
मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई अंडर-14 बालिका टीम में महात्मा गांधी इंटर कालेज के नौ, कंपोजिट विद्यालय शिवगढ़ का एक और कंपोजिट विद्यालय कुम्हरावां के तीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं। अंडर-14 बालक टीम में राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इंटर कालेज के 13, कंपोजिट विद्यालय शिवगढ़ का एक और कंपोजिट विद्यालय कुम्हरावां के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया। अंडर-19 बालक टीम में बरखंडी विद्यापीठ इंटर कालेज शिवगढ़ के 12, महात्मा गांधी इंटर कालेज के तीन, शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कालेज का एक खिलाड़ी शामिल है।
अनुराग और मुस्कान ने जीती क्रॉस कंट्री रेस
रायबरेली। जिला खेल कार्यालय ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पांच किमी. की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया, जिसमें बालक वर्ग से 65 एवं बालिका वर्ग से 45 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्टेडियम गेट से शुरू हुई रेस पुलिस लाइन चौराहा, कानपुर रोड, बजरंग नगर, राजघाट तक पहुंची, जहां से इसी रास्ते वापस स्टेडियम आई। बालक वर्ग से अनुराग पटेल और बालिका वर्ग से मुस्कान यादव ने पहला स्थान बनाया। बालक वर्ग से संजू पटेल को दूसरा, रामबाबू को तीसरा, अमित कुमार को चौथा, अभिषेक मौर्या को पांचवां, प्रदीप कुमार को छठवां, बालिका वर्ग से काजल यादव को दूसरा, नंदनी को तीसरा, राधिका को चौथा, आंचल यादव को पांचवां, रिया सोनकर को छठां स्थान मिला। रेस का शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने किया और पुरस्कार बांटे। (संवाद)