संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 29 Nov 2023 12:14 AM IST
ऊंचाहार (रायबरेली)। क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा निवासी रामसजीवन पाल के दरवाजे पर रखे छप्पर में सोमवार रात आग लग गई। लपटें उठनें पर घरवालों को जानकारी हुई। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाई लेकिन तब तक छप्पर के नीछे खड़ी बाइक व दो साइकिलें जल गई। आग लगने से लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि लेखपाल को भेजकर हादे की जांच कराई जाएगी।