मझिलहा ड्रेन की सफाई में मनमानी पर भड़के किसान, किया हंगामा

क्रासर

आरोप ठेकेदार ठीक तरीके से नहीं करा रहा सफाई, नहीं होगा कोई फायदा

नहर विभाग के अधिकारियों का दावा, मानक के तहत कराई जा रही सफाई

संवाद न्यूज एजेंसी

डीह (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र में मझिलहा ड्रेन की सफाई मनमाने तरीके से होने पर मंगलवार को किसान भड़क गए और उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ हंगामा किया। आरोप लगाया गया कि जिस तरह सफाई का कार्य हो रहा है, उससे कोई फायदा नहीं होगा।

डीह ब्लॉक क्षेत्र के मझिलहा गांव के पास से मझिलहा ड्रेन निकली है। सात वर्ष से सफाई न होने के कारण बरसात के पानी से फसल नष्ट हो जाती थी। किसानों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इस समस्या की शिकायत किया था। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर नहर विभाग ने जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाकर ड्रेन की सफाई काम शुरू कराया था। मंगलवार को पूरे लोकई गांव के पास किसानों ने ड्रेन की सफाई में ठेकेदार द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाकर हंगामा किया और विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की।

किसान रिंकू मिश्रा, दिलीप कुमार, नाजिम, फारुख समेत अन्य किसानों ने बताया कि ड्रेन की सफाई में मनमानी की जा रही है और खुदाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। इससे बरसात का पानी पूरी तरह नहीं निकल पाएगा और फसलें नष्ट होंगी। बाद में किसान स्वयं शांत होकर घरों को चले गए। उधर, नहर विभाग के अधिशासी अभियंता रमाशंकर राय ने बताया कि ड्रेन की खुदाई का कार्य मानक के अनुसार चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *