रायबरेली-सलोन। 13 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतगणना स्थलों पर बैरीकेडिंग के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। तैयारियों में खामियां खंगालने के लिए बृहस्पतिवार को डीएम माला श्रीवास्तव व एसपी आलोक प्रियदर्शी पहुंचे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सर्वोदय इंटर कॉलेज सलोन स्थित मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रखने के निर्देश दिए। परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। गेट पर ही गहन तलाशी ली जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जाएंगे। मतगणना कक्षों में पास चेक करने के बाद ही एजेंटों को प्रवेश दिया जाए। मतगणना स्थलों पर लाइट, बैरिकेडिंग, लाउडस्पीकर, फर्नीचर, कुर्सी, टेंट, टेबल, पानी आदि की व्यवस्था समय से कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में एसडीएम सलोन विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

बृहस्पतिवार की शाम डीएम ने बचत भवन में मतगणना को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायए। सुबह आठ बजे से मतगणना आरंभ होगी। मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। सभी आरओ, एआरओ सहित अन्य अधिकारियों को निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित, पारदर्शी तरीके से मतगणना कराने के निर्देश दिए। सुरक्षा में किसी भी स्तर पर खामी नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे से मतगणना पर नजर रखी जाए। वीडियो व फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। बिना पास के किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। मीडिया सेल में हर चक्र की गणना की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।

डलमऊ। तहसील परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल पर 13 मई को होने वाली मतगणना में वकीलों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इसी परिसर में वकील बैठते हैं। एसडीएम आशाराम वर्मा ने बैठक में डीजे, आतिशबाजी, जुलूस को प्रतिबंधित कर दिया। 200 मीटर की परिधि में कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। कर्मचारियों की गाड़ी अंबेडकर पार्क में खड़ी होंगी। बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *