रायबरेली। नगर निकाय चुनाव की वह घड़ी आ गई है, जिसका इंतजार प्रत्याशियों, उनके समर्थकों और शहरी क्षेत्र की जनता को है। आज (शनिवार) को कड़ी सुरक्षा में छह स्थानों पर सुबह मतगणना शुरू होगी। निकायों के अध्यक्ष और सभासद के 818 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों से बाहर आएगा। मतगणना के लिए 67 मेजें लगाई गई हैं। 134 मतगणना टीमों में 670 मतगणनाकर्मी वोटों की गिनती करेंंगे। इसके अलावा रिजर्व में भी मतगणना कर्मी रखे गए हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा में 20 निरीक्षक, 140 दरोगा, 150 मुख्य आरक्षी व 820 आरक्षी लगाए गए हैं। एक कंपनी पीएसी भी लगाई गई है।

एक नगर पालिका व नौ नगर पंचायतों में 4 मई को मतदान हुआ था। इसमें नगर पालिका की मतगणना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार में होगी। इसके अलावा नगर पंचायत महराजगंज, बछरावां और शिवगढ़ की मतगणना तहसील महराजगंज, नगर पंचायत ऊंचाहर व नगर पंचायत डलमऊ की मतगणना संबंधित तहसीलों में होगी। नगर निकाय सलोन, परशदेपुर और नसीराबाद की मतगणना सलोन तहसील में होगी। नगर पंचायत लालगंज की मतगणना बैसवारा इंटर कॉलेज में होगी। मतगणना स्थलों पर सुबह से ही अधिकारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रेक्षक कंचन वर्मा, डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम प्रफुल्ल तिवारी आदि अधिकारियों ने मतगणना स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मतगणना कक्षों में बैरिकेडिंग करके जाली लगवा दी गई है। जाली के दूसरी ओर से टेबल पर हो रही वोटों की गिनती पर एजेंट नजर रखेंगे। एक-एक वोट को देखेंगे और जरूरत पड़ने पर आपत्ति भी जता सकेंगे।

मतगणना पूरी होने के बाद रिजल्ट को ऑनलाइन कराया जाएगा। अध्यक्ष व सभासद पदों के सभी रिजल्ट को ऑनलाइन करने की व्यवस्था मतगणना परिसर में ही की गई है। प्रत्येक राउंड की मतगणना की जानकारी भी मीडिया सेल को उपलब्ध कराई जाएगी।

मतगणना परिसर में प्रवेश करने वालों की मुख्य गेट पर ही गहन तलाशी ली जाएगी। बिना पास वालों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। मोबाइल, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, लैपटाॅप सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण अंदर ले जाने पर रोक लगाई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *