संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 07 Oct 2023 12:26 AM IST

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में प्रदर्शन करते कर्मचारी।
लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना की वर्कर कैंटीन में खानपान सामग्री के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में कर्मचरियों ने शुक्रवार शाम को गेट नंबर दो पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने खाद्य सामग्री का मूल्य कम किए जाने और कैंटीन समिति के चुनाव को रद किए जाने की मांग की। मेंस यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश तिवारी ने प्रशासन के अड़ियल रवैए पर नाराजगी जताई। कहा कि जब तक वर्कर कैंटीन में सभी खाद्य सामग्री का मूल्य कम करने के साथ समिति के चुनाव को रद नहीं किया जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।