लखनऊ। विभूतिखंड के विजयीपुर इलाके में मंगलवार रात महिला मित्र से मिलने पहुंचे अजय मौर्या (44) को मकान मालिक सगे भाइयों ने अपने एक साथी संग मिलकर ईंट से कूंचकर मार डाला।
पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला से मिलने आने को लेकर हुए विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं।
मूलरूप से गोंडा के चांदपुर निवासी अजय मौर्या गोमतीनगर के विशेषखंड में किराये के मकान में रहता था। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।
दस दिन पहले उसने अपनी एक महिला को विभूतिखंड के विजयीपुर इलाके में एक मकान किराये पर दिलाया था। वह अक्सर वहां जाता रहता था। मंगलवार रात वह फिर वहां पहुंचा।
मकान मालिक प्रवेश यादव व उनका भाई सर्वेश यादव अपने एक अन्य साथी के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। जैसे ही अजय पहुंचा तो प्रवेश व सर्वेश ने उसे रोक लिया। गाली गलौज करने लगे।
विरोध पर तीनों ने उसको पीटना शुरू कर दिया। आखिर में ईंट से उसके सिर व चेहरे पर कई वार कर दिए। अजय की सांसें थमने के बाद सगे भाई अपने साथी के साथ फरार हो गए। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जान बचाकर भागा, सरेराह मारा
महिला के पति का निधन हो चुका है। वह अपने पांच बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती थी। काफी समय से अजय की महिला से दोस्ती थी। पुलिस के मुताबिक, जब अजय उसके घर पर पहुंचा तो आरोपियों ने तुरंत उसको टोका। गालियां देने लगे। वहां से खदेड़ने लगे। जब अजय ने विरोध किया तो टूट पड़े। किसी तरह से अजय वहां से भागकर बाहर पहुंचा। बेखौफ आरोपियों ने सरेराह दौड़ाकर मारा और वहीं पर ईंट से कूंच दिया।
तीन घंटे तक बैठाए रहे, पीटते रहे
एडीसीपी ने बताया कि रात करीब 11 बजे अजय महिला मित्र के घर पहुंचा था। पुलिस की जांच में आया कि करीब तीन घंटे तक आरोपी उसको बंधक बनाकर पीटते रहे। वह मिन्नतें करता रहा, लेकिन आरोपी इतने नशे में थे कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। अजय पेशे से चालक था।