
आरती रावत फाइल फोटो।
संवाद न्यूज एजेंसीशिवगढ़ (रायबरेली)। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ के अजीतखेड़ा वार्ड दो की महिला सभासद आरती रावत की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बृहस्पतिवार को उसका शव फंदे से लटकता पाया गया। सभासद की मां ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर सीओ महराजगंज इंद्रपाल सिंह, थानेदार अरविंद सिंह और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर पड़ताल की।
शिवगढ़ कस्बे के रायपुर की रहने वाली एवं सभासद आरती रावत (26) का पति आलोक रावत लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता है। वह लखनऊ में ही रहता था, जबकि आरती ससुराल के लोगों के साथ यहां घर पर रहती थी। रात में आरती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
ससुराल पक्ष का दावा है कि आरती ने घर के अंदर छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटककर खुदकुशी कर ली। घटना के समय आरती का ससुर रामगुलाम खेत में फसल की रखवाली करने गया था। आरती की मौत की सूचना मायके पहुंची तो वह लोग भी मौके पर आ पहुंचे।
मां सुनीता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। इसके बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। करीब छह साल पहले आरती का विवाह हुआ था। उसके बाद से ही पति-पत्नी में आए दिन विवाद हुआ करता था। समझा-बुझाकर परिवार चलाने की सीख देकर आरती के माता-पिता हर बार बेटी को ससुराल भेज देते थे। पूर्व प्रधान देवता प्रसाद रावत ने बताया कि बेटी आरती की मौत की सूचना भी रिश्तेदारों के माध्यम से उन्हें मिली, जबकि आलोक व उनके पिता ने उन्हें सूचना नहीं दी।
मृतक आरती के पिता एवं बछरावां थाना क्षेत्र के रसूूलपुर निवासी मंसाराम अपने साढ़ू एवं पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष बछरावां देवता प्रसाद रावत के साथ असहन जगतपुर में रहते थे। पूर्व प्रधान देवता रावत के दो बेटे हैं। बेटी न होने के कारण आरती को ही बेटी मानकर उन्होंने ही पढ़ा लिखाकर बड़ी धूमधाम के साथ उसका विवाह भवानीगढ़ ग्राम पंचायत स्थित रायपुर वार्ड में आलोक के साथ 2017 में किया था। पुलिस पृथम दृष्टया मामले को खुदकशी बता रही है।
पति से खुदकुशी करने की कही थी बात
पति ने बताया कि रात में पत्नी ने वीडियो कॉलिंग करके बात की थी और उसे घर बुला रही थी। कहा था कि घर नहीं आओगे तो खुदकुशी कर लूंगी। इसके बाद उसे सूचना मिली कि पत्नी की मौत हो गई तो वह घर पहुंचा। उधर, बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दंपती में आपसी विवाद था।
महिला सभासद की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल वजह पता चलेगी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े सुबूत जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई होगी। -नवीन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक