संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 08 Oct 2023 12:12 AM IST
डीह (रायबरेली)। प्रेम-प्रसंग में बाधक बनी मां को चाय में जहरीला पदार्थ पिलाने की आरोपी किशोरी और उसके प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया है। क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार शाम जहरीला पदार्थ पिलाए जाने से महिला की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने पुलिस को जानकारी देने के साथ बेटी व उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी जेपी सिंह ने बताया कि आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया है। आरोपी किशोरी को बाल सुधार गृह बाराबंकी भेजा गया।