लखनऊ। कैंट इलाके में निकिता (19) ने रविवार रात फांसी लगा ली। इससे पहले उसने मां को मैसेज भेजा, जिसमें एनआईटी की प्रवेश परीक्षा के परिणाम में अच्छी रैंक न आने के कारण परेशानी का जिक्र किया। लिखा कि अच्छा कॉलेज नहीं मिला है। यह भी लिखा कि मम्मी रोना नहीं।

कैंट के निलमथा निवासी सुरेंद्र कुमार सेना में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं। मूलरूप से देवरिया के अहिरौली के रहने वाले हैं।

सुरेंद्र के मुताबिक, रविवार रात करीब आठ बजे वह पत्नी से साथ सब्जी लाने बाजार गए थे। घर पर छोटा बेटा और बेटी निकिता थी। रात करीब 8:30 बजे लौटे तो निकिता कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी मिली।

आननफानन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र के मुताबिक, रविवार को प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आया था।

इसमें उसकी रैंक नहीं आई थी। इसे लेकर वह परेशान थी। उसने अपनी मां को मैसेज भी भेजा था। काश वह मैसेज पहले देख लेती तो शायद बेटी की जान बच जाती।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *