रायबरेली। दीपावाली पर दूसरे शहरों से घर लौटने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बड़े शहरों से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। लंबी वेटिंग टिकट मिल रहे हैं।
त्योहारों को देखते हुए काफी पहले से लोग ट्रेनों में आरक्षण करा लेते हैं। इस समय सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। लोग वेटिंग टिकट बनवा रहे हैं। दीपावली तक किसी भी ट्रेन में सीट कंफर्म होना मुश्किल माना जा रहा है, क्योंकि लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग 100 से ज्यादा है।
दिल्ली की ओर से आने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस व नीलांचल एक्सप्रेस में तो आम दिनों में कंफर्म टिकट मुश्किल से मिलता है। दीपावली की भीड़ में वेटिंग टिकट ही मिल पा रहे हैं। यही हाल मुंबई से आने वाली उद्योग नगरी एक्सप्रेस का है, जिसमें वेटिंग टिकट पाने के लिए भी मारामारी है।
अमृतसर से आने वाली पंजाब मेल में तो टिकट ही नहीं मिल रहे हैं। इनकी वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी हो चुकी है कि अब टिकट बनने बंद हो गए हैं। दीपावली तक अगर कोई अमृतसर से रायबरेली आना चाहे तो इस ट्रेन में टिकट नहीं बन पा रहे हैं। भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन का कहना है कि पंजाब मेल में टिकट नहीं मिल रहे हैं। दिल्ली व मुंबई से आने वाली ट्रेनों के साथ अन्य गाड़ियों में भी सिर्फ वेटिंग टिकट बन रहे हैं।
लेट पहुंची काशी, पद्मावत, अर्चना और इंटरसिटी ट्रेन
रायबरेली। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हो रहे हैं। बुधवार रात नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सवा दो घंटे और बरेली से प्रयागराज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सवा घंटे विलंब से आई। बृहस्पतिवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटा, जम्मूतवी से पटना जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस डेढ़ घंटा और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सवा घंटा देर से पहुंची। नौचंदी एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी ट्रेनें भी लगभग आधे घंटा विलंब से आईं। (संवाद)
सीएमआई का अमेठी तबादला
रायबरेली। शहर के रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (सीएमआई) डीडी शुक्ला को प्रतापगढ़ का सीएमआई बनाया गया है। उनका मुख्यालय अमेठी होगा। वह लंबे समय से यहां तैनात थे। उनके स्थान पर पहले से ही यहां अवधेश कुमार कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को कार्यमुक्त हुए डीडी शुक्ला ने बताया कि वह शुक्रवार को अमेठी में कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। डीडी शुक्ला को रूपामऊ से बादशाहपुर तक 18 स्टेशनों की जिम्मेदारी मिली है। अवधेश कुमार का मुख्यालय रायबरेली है, जिनके पास रायबरेली से ऊंचाहार होते हुए लालगंज तक और दरियापुर-डलमऊ रेल लाइनों के 13 स्टेशनों का जिम्मा मिला है। (संवाद)