रायबरेली। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले गर्मी अधिक होने के बाद भी 2120 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे। गर्मी से लोग परेशान हो उठे। पीएचसी में डॉक्टरों ने मरीजों की जांच करके उन्हें दवाएं दी। चार मरीजों को इलाज के लिए सीएचसी व जिला अस्पताल रेफर किया गया। जांच में कोरोना से कोई मरीज संक्रमित नहीं मिला।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि रविवार को 53 पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें 102 चिकित्सकों, 190 पैरामेडिकल स्टाफ लगाया गया था। मेले में 2021 मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाएं दी गईं। इसमें बुखार के 243 मरीज रहे। चार मरीजों को रेफर भी किया गया।
जगतपुर प्रतिनिधि के अनुसार, पीएचसी हरदीटीकर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले 48 मरीजों का इलाज किया गया। शुगर, बीपी, एनीमिया, लिकोरिया आदि के मरीजों ने आरोग्य मेले में उपचार करवाया। चंदौली निवासी रामकली, हरदी निवासी हिमांशु, सत्येंद्र, टिकरिया विशेषर ने बताया कि आरोग्य मेले में डॉक्टर ने उपचार के बाद निशुल्क दवाइयां दी।