रायबरेली। मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने चयनित पंचायतों की सूची शासन को भेज दी है। इसके बाद राज्य स्तरीय कमेटी की मोहर लगने के बाद पुरस्कार की घोषणा होगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में गरीबी मुक्त, स्वस्थ, बाल मैत्री, पर्याप्त जलयुक्त, स्वच्छ एवं हरित, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, सामाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन व महिला हितैषी गांव समेत नौ बिंदुओं पर अच्छा काम करने वाली 160 पंचायतों ने पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
इनमें 45 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली 36 पंचायतों को चुनकर 12 अधिकारियों ने मानकों की जांच की। पहले चरण की जांच में 124 ग्राम पंचायतें फेल हो गई। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सबसे अधिक अंक पाने वाली पांच ग्राम पंचायतों को डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने चयनित किया है।
पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में खीरों ब्लॉक की डुमटहर, शिवगढ़ की गूढ़ा व रायपुर नेरुवा, बछरावां ब्लॉक की भैरमपुर और हरचंदपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अंगूरी प्रथम को शामिल किया गया है। इनमें डुमटहर ग्राम पंचायत को सबसे अधिक 79 प्रतिशत अंक मिले हैं।
इनसेट
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत करने के लिए डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया है। सूची निदेशालय को भेज दी गई है। राज्य स्तरीय टीम की मोहर लगने के बाद पंचायतों के पुरस्कार की घोषणा होगी।
-नवीन सिंह, डीपीआरओ रायबरेली