संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 11 May 2023 12:05 AM IST
रायबरेली। सदर तहसील में उन मेधावियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिला स्तरीय वरीयता सूची में स्थान अर्जित किया है। एसडीएम ने बुधवार को इन मेधावियों को सम्मान से नवाजा और आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए।
बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज के चार मेधावियों ने इंटरमीडिएट तो एक मेधावी ने हाईस्कूल में जिले की मेरिट में स्थान बनाया है। इंटरमीडिएट में उत्कर्ष मौर्या टॉपर तो राज मौर्या, हेमा पांडेय एवं जान्हवी सिंह नौवें स्थान पर रहीं। हाईस्कूल में अनिकेत मौर्या सातवें स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि पांचों मेधावी अभिभावकों के साथ सदर तहसील पहुंचे। शिक्षक कामद मिश्रा ने बताया कि सदर तहसील में एसडीएम अंकिता जैन ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
केएन पब्लिक हाईस्कूल मुंशीगंज के दो मेधावी भी सम्मानित किए गए। इनमें जिला स्तर पर हाईस्कूल में अलीशा बानो ने दूसरा और दीक्षा सोनी ने नौवां स्थान बनाया है। इन बच्चों को लेकर विद्यालय से सुशील कुमार एवं प्रवीण कुमार तहसील पहुंचे। एसडीएम के हाथों सम्मानित होकर सभी मेधावी खुशी से चहक उठे।
