संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:43 AM IST
रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गोरा बाजार में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी के प्रतिनिधि ललित सिंह ने आवेदकों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया। मेले में 27 अभ्यर्थी शामिल हुए। साक्षात्कार के बाद रोजगार के लिए 19 युवाओं का चयन किया गया। आईटीआई के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित युवाओं को कंपनी की ओर से 10 हजार प्रतिमाह मानदेय के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
