लखनऊ। वजीरगंज में रविवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने छात्र से मोबाइल लूट लिया। भागने के दौरान बाइक फिसलने से तीनों गिर गए।

छात्र ने राहगीरों की मदद से एक बदमाश को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले।

मऊ के मुहम्मदाबाद निवासी सतेंद्र कुमार शाही के मुताबिक, हजरतगंज के दारुलशफा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है।

रविवार रात करीब 11:30 बजे वह सिटी स्टेशन के पास खड़े होकर कमरे पर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था। इतने में पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उसका मोबाइल लूटकर भाग निकले।

बदमाश आगे बढ़े ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इतने में राहगीरों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया और मोबाइल भी बरामद कर लिया।

इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा के मुताबिक, गिरफ्त में आया बदमाश सआदतगंज के मोअज्जम नगर का पालिक उर्फ लड्डू है। फरार दोनों बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *