संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 03 Jun 2023 12:01 AM IST
रायबरेली। सड़क हादसे में युवक की मौत होने पर शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजन और ग्रामीणों ने युवक का शव गांव के पास ही बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में कोतवाल के कार्रवाई का भरोसा देने पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद जाम हटा और आवागमन चालू हो सका।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे टोड़ी मजरे सेमरपहा गांव निवासी सोनू पासवान (26) चार मई को चौपहिया वाहन की टक्कर से घायल हो गया था। बृहस्पतिवार की रात लखनऊ ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई न होने पर परिजन नाराज थे। शुक्रवार की शाम पांच बजे युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सभी ने युवक के शव को बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख दिया और जाम लगाकर प्रदर्शन कि प्रदर्शन किया।
आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध कार्रवाई न होने से आक्रोशित मृतक के परिवारीजनों ने शव वाहन के पहुंचते ही शव को उतारकर सड़क पर रख दिया। पुलिस के मना करने पर भी जब ग्रामीण नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने खुद से स्ट्रेचर उठाकर शव को सड़क से बाहर रख दिया। दोबारा ग्रामीणों ने उसे सड़क पर रखा तो पुलिस को शव को हटाने को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि 20 मिनट में ही मौके पर कोतवाल शिवशंकर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर आरोपी वाहन चालक पर कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत करा दिया। युवक की मौत से पत्नी ज्योति के आंसू नहीं थम रहे हैं। मासूम बेटे जिगर व जतन गमगीन हैं। मृतक की बहन रीता का कहना है कि प्रकरण में सख्त कार्रवाई हो। कोतवाल ने बताया कि वाहन चालक पर केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।