ऊंचाहार (रायबरेली)। क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। शव लेकर कंदरावां चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास किया। सीओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
अड्डा मजरे कल्यानी गांव निवासी मणिचंद (35) सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मृत मिला था। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मणिचंद के फंदे से लटकने की बात पता चली। इस जानकारी के बाद मंगलवार को परिजन नाराज हो गए। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया।
सूचना पर पहुंचे कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया। परिवार के रामसजीवन ने मणिचंद की पत्नी व गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके साथ आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए परिजन व ग्रामीण शव लेकर कंदरावां चौराहे पर पहुंच गए। पुलिस ने सड़क जाम करने से रोका तो उन्होंने नारेबाजी की। इसके बाद पहुंचे सीओ अरुण नौहवार ने 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और शव का अंतिम संस्कार किया।
कोतवाल के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मणिचंद के फांसी लगाकर आत्महत्या करने बात सामने आई है। संदेह के आधार पर उसकी पत्नी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।