संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 03 Sep 2023 12:08 AM IST
अटरिया/सीतापुर। जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। इस कदर आपा खोया कि दिव्यांग और युवती को भी नहीं बख्शा। पहले जमकर पिटाई की फिर युवती के कपड़े भी फाड़ दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम व सीएम को टैग कर वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है। इसके बाद हरकत में आई पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाकर मामले की जांच में जुट गई है।
अटरिया के चंदेसवा गांव निवासी हरि नरायण व गोविंद के बीच पिछले कई वर्षों से पारिवारिक जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। शनिवार को हरि नारायण अपने शौचालय का टैंक बनवा रहा था। इसी बात पर गोविंद से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। गोविंद पक्ष ने हरि नारायण के दिव्यांग भाई देव नारायण व बेटी को भी नहीं बख्शा। पहले पिटाई की, जब इतने पर मन नहीं भरा तो युवती के कपड़े फाड़ दिए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रुद्र सिंह नाम की एक्स (पहले ट्विटर) आईडी से वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए पोस्ट किया गया है। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह जमीनी विवाद में मारपीट की बात कह रहे हैं।
दोनों पर पक्षों पर होगी कार्रवाई
मारपीट का मामला है। दोनों पक्षों की महिलाओं के कपड़े मारपीट में फटे हैं। दोनों पक्ष थाने पर हैं। कार्रवाई की जा रही है।
– चक्रेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक
