नसीराबाद (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में एक पिता ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपनी ही बेटी की अस्मत लूट ली। हद तो तब हो गई जब दुष्कर्म करने के बाद पिता ने शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की मां ने मंगलवार को थाने पहुंचकर घटना की बाबत तहरीर दी। पुलिस कार्रवाई करने के बजाय जांच का राग अलापने लगी है। पीड़िता का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो प्रकरण की शिकायत पुलिस अफसरों से करेगी।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 31 अगस्त को वह रक्षाबंधन पर्व पर भाई को राखी बांधने के लिए मायके गई थी। उसकी 14 वर्षीय बेटी घर पर थी। इसी का फायदा उठाकर उसके पति ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी ने विरोध किया तो पति ने उसे धमकाया कि कहीं किसी से घटना के बारे में जानकारी दी तो जिंदा नहीं बच पाओगी।
मां घर पहुंची तो बेटी ने रोते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मां ने जब घटना पर नाराजगी जताई तो पिता ने उसे भी जानमाल की धमकी दी। इसके बाद मां-बेटी थाने जानेे से कतराती रही। बाद में हिम्मत करके महिला थाने पहुंची और घटना की तहरीर दी। महिला का आरोप है कि इससे पहले भी पति एक बार उसकी बेटी से दुष्कर्म कर चुका था।
सीओ सलोन अमित सिंह ने बताया कि महिला की तररफ से थाने में तहरीर दी गई है। जांच कराकर प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।