लखनऊ। सेक्सटॉर्शन से त्रस्त होकर व्यापारी के खुदकुशी के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। जिन मोबाइल नंबरों से ठग व्यापारी के संपर्क में थे उनकी लोकेशन राजस्थान की मिली है।
अब मेवात के गैंगों पर शक गहरा गया है। जिस खाते में रकम मंगाई गई थी वह भी राजस्थान का है। इसलिए बुधवार देर रात पुलिस की एक टीम राजस्थान रवाना हुई है।
बीबीडी थाना क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय व्यापारी सेक्सटॉर्शन गिरोह का शिकार हो गया था। 88 हजार रुपये वसूलने के बाद उससे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। वीडियो वायरल करने व जेल जाने का भय दिखाया जा रहा था।
इसी दहशत में बीते रविवार शाम को व्यापारी लापता हो गया था। सोमवार को नगराम में इंदिरा नहर में उसका शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की थी। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि राजस्थान पुलिस से भी जानकारी साझा की गई है। प्रयास है कि आरोपी ट्रेस हो जाएं। अभी तक वह मोबाइल नंबर सक्रिय हैं।
काेई डर नहीं, अभी भी कर रहे कॉल, पुलिसकर्मियों ने बात की
सेक्सटॉर्शन वाला गिरोह बेखौफ हैं। व्यापारी की मौत के बाद उनका मोबाइल पुलिस के पास है। ठगों को घटना की जानकारी नहीं है। इसलिए वह अभी भी उसके नंबर पर कॉल कर रहे हैं। कई बार कॉल पुलिसकर्मियों ने रिसीव की। इस दौरान बात करने वाले ठग रकम की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी शालीनता से बात कर रही है, जिससे आरोपी मोबाइल बंद न कर सकें।