रायबरेली-ऊंचाहार। बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में चरमराई बिजली अभी पटरी पर नहीं लौटी है। लाइनों में फॉल्ट की वजह से करीब 150 गांवों की बिजली बीते रात को गुल रही। दिन में आवाजाही लगी रही। उधर, ऊंचाहार क्षेत्र के जमुनापुर विद्युत उपकेंद्र का इनकमिंग पैनल जलने से 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही।

सोमवार को दिन भर रुकरुक कर हुई बारिश से कई इलाकों की बिजली बंद रही। विद्युत उपकेंद्र रहवां, दरीबा, गुरुबख्शगंज से निकले फीडरों में फॉल्ट होने से करीब 150 गांवों की बिजली बंद रही। इससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। मंगलवार को सुबह बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद भी दिन भर आवाजाही लगी रही। विद्युत वितरण खंड द्वितीय के एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि लाइनों में फॉल्ट की वजह से बिजली बंद थी। सुबह सभी जगह की बिजली बहाल करा दी गई।

उधर, ऊंचाहार क्षेत्र के जमुनापुर उपकेंद्र से जमुनापुर, भीलमपुर, किरवाहार व अंबारा फीडर निकले हैं। मंगलवार की सुबह उपकेंद्र से आपूर्ति चालू थी। इस दौरान स्पार्किंग के चलते उपकेंद्र के इनकमिंग पैनल में आग लग गई और पैनल जल गया। जिससे क्षेत्र के जमुनापुर, ईश्वरदासपुर, भीलमपुर, मखदूमपुर, बाहरपुर, रामसांडा, दौलतपुर, किसुनदासपुर, कल्यानपुर, कमोली व रामचंद्रपुर सहित लगभग 50 गांव की आपूर्ति बंद हो गई। लगभग 50 हजार की आबादी दिनभर पानी के लिए परेशान रही। कारखाने भी बंद थे। लगभग 10 घंटे बाद आपूर्ति शुरू की गई। अवर अभियंता ओमकार सिंह ने बताया कि इनकमिंग पैनल जलने से आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद आपूर्ति शुरू कराई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *