धरपकड़ के लिए टीम गठितसंवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। रायबरेली-अयोध्या हाईवे जाम कर गाली-गलौज और धमकाने वाले 77 लोगों के खिलाफ मिल एरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में मिल एरिया थाना क्षेत्र के अमावां, पठान कोडरा, कोट मजरे अमावां, कसगर बस्ती, ठकुराइन का पुरवा, मुराईन का पुरवा व महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनपुर गांव के 37 लोग नामजद किए गए हैं जबकि 40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है। अमावां बाजार में सोमवार को एक युवक की पिटाई के बाद बवाल हो गया था। एक गुट के लोगों ने न सिर्फ हाईवे जाम कर दिया था बल्कि हाईवे से आने जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकाया था। पुलिस के पहुंचने पर जाम खुला था।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मिल एरिया थाने में तैनात दरोगा दिलीप कुमार पासवान की तहरीर पर बाबू, बबलू, सलमान, जिसान पठान, मोबीन, रसीदे कसगर, बउवा, नसीम, कलीम, अजमेरी, कालीया फकीर, अजीज खान, ठेपी कसगर, संजय कसगर, गामा खान, रफीक, वारिश, इमरान, सुनील उर्फ सलीम, शुभम सोनकर, हरिकेश यादव, अयोध्या पासी, जितेंद्र, पिंकू गिरी, रामकुमार, तुसली मौर्य, त्रिवेणी पासी, गया मौर्या, रामकुमार मौर्या, रंजीत मौर्या, चिड़िया पासी, राज बहादुर मौर्य, शत्रोह्न साहू, दयाशंकर मौर्या, दीपू, किरसन पासी व कुम्हारे पासी को नामजद करते हुए 30-40 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है।