ग्राम सचिवालयों में कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने का है फरमान
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। ग्राम पंचायतों में स्थापित ग्राम सचिवालयों में कंप्यूटर सिस्टम के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन राही ब्लॉक की 30 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरों के संबंध में मांगी गई रिपोर्ट अब तक नहीं दी गई है। मामले में एडीओ पंचायत ने 12 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस देकर तीन दिन में जवाब देने के आदेश दिए हैं। सही जवाब न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
एडीओ पंचायत सईद अहमद ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सचिवालय के लिए कुर्सी, मेज, अलमारी, इनर्वर, दरी, पंखे, कंप्यूटर सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे आदि खरीदने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बजट भी दिया गया है। ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरों के संबंध में फोटो सहित रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन अब तक 30 पंचायतों के सचिवों ने रिपोर्ट नहीं दी।
उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी विजय प्रताप भारती, पूर्णिमा सिंह, सर्वेश कुमार मिश्रा, अविनाशचंद्र सोनकर, कोमल पटेल, हंसराज सिंह, नंदिनी सिंह, सुशीला मौर्या, ग्राम पंचायत अधिकारी सुषमा वर्मा, आराधना सिंह, विकास सिंह, आलोक रंजन सिंह को नोटिस देकर तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।