क्रासर
चार घंटे देर से शुरू हुई मरम्मत, चड़रई व जमुनापुर से निकाले गए वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊंचाहार (रायबरेली)। ऊंचाहार-रायबरेली रेल मार्ग पर सवैया धनी गांव के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैक मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है। वैसे तो यह काम बृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे शुरू होना था, लेकिन काम की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। हालांकि, ट्रैफिक सुबह से रोक दिया गया। क्रॉसिंग पर 36 घंटे काम चलता रहेगा जिससे डलमऊ-ऊंचाहार मार्ग का यातायात शुक्रवार को भी बंद रहेगा। रूट डायवर्जन के बाद भले ही चौपहिया वाहन नहीं गुजरे, लेकिन कई दोपहिया वाहन चालक क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करते दिखे। ट्रेनों को धीमी रफ्तार से चलाया गया।
डलमऊ-ऊंचाहार सड़क मार्ग पर सवैया धनी गांव के पास रायबरेली-ऊंचाहार रेल लाइन की क्रॉसिंग संख्या 1-ए है। इसी क्रॉसिंग पर बृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे से शुक्रवार शाम 6 बजे तक ट्रैक मरम्मत का काम होना है। सुबह 10 बजे काम शुरू हुआ और क्रॉसिंग वाले हिस्से का ट्रैक खोदकर नए सिरे से पटरियां लगाई जाने लगीं। यह काम 36 घंटे में पूरा होगा, जिससे इस दरम्यान इधर से गुजरने वाली ट्रेनें धीमी रफ्तार से चलाई जा रही हैं तो सडक़ यातायात पूरी तरह ठप कर दिया गया है।
इसके लिए रूट डायवर्ज किया गया है, लेकिन कई दोपहिया वाहन चालक क्रॉसिंग बंद होने पर आसपास के ट्रैक को पार करते दिखे। इसे लेकर रेलवे कर्मचारियों और वाहन चालकों के बीच कहासुनी भी हुई। क्रॉसिंग से होकर गुजरने वाले डलमऊ-ऊंचाहार सड़क मार्ग के वाहनों को बदले हुए मार्ग यानी लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से चड़रई व जमुनापुर से निकाला गया। वरिष्ठ खंड अभियंता (रेलपथ) मो. सईद ने बताया कि क्रॉसिंग बंद कर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है।
जमुनापुर चौराहे पर नहीं दिखे सिपाही
क्रॉसिंग बंद करके मरम्मत कार्य कराए जाने के कारण रोड ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसके लिए पुलिस ने सवैया तिराहे पर ड्रम लगा दिया है, ताकि यातायात को क्रॉसिंग की तरफ जाने से रोका जा सके। दूसरी तरफ पहले से सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस ने जमुनापुर चौराहे पर किसी सिपाही की तैनाती नहीं की। इस चौराहे पर हमेशा तैनात रहने वाले सिपाही भी नजर नहीं आए। इससे वाहन चालक क्रॉसिंग की ओर बढ़ते दिखे। हालांकि चौपहिया वाहन चालकों को लौटना पड़ा जबकि दोपहिया वाहन चालक जैसे-तैसे निकल गए।