संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:22 AM IST
डलमऊ (रायबरेली)। क्षेत्र में उन्नाव-ऊंचाहार रेल ट्रैक के किनारे शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस की छानबीन में मृतक की पहचान शिव प्रसाद के रूप में हुई।
आदर्शनगर मोहल्ला निवासी शिव प्रसाद (46) बृहस्पतिवार को घर से निकला था। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश कर रहे थे। भतीजे प्रभात कुमार ने बताया कि शिव प्रसाद मानसिक रूप से बीमार थे। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।