संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 22 Nov 2023 12:39 AM IST
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे में रायबरेली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट ट्रैक पर स्कूली बच्चों के मस्ती करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उसी समय ट्रेन को ट्रैक पर गुजरते भी दिखाया गया। कस्बे के श्रीनगर, शांतीनगर, नवरंग का पुरवा, घोसियाना व अन्य मोहल्लों के बच्चे बीआरसी परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय और डाक बगलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। सुबह स्कूल जाते समय व छुट्टी के बाद लौटते समय उन्हें सीधा रास्ता अपनाने के लिए रेलवे पटरियों से होकर गुजरना आसान लगता है। स्टेशन अधीक्षक श्यामलाल ने बताया कि ट्रैक से होकर गुजरना घातक हो सकता है। स्कूल के शिक्षकों को बच्चों को जागरूक करना चाहिए। बच्चों को ट्रैक पर चलने से मना करना चाहिए।
