संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 28 Oct 2023 12:30 AM IST
रायबरेली। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी जिले में पहुंचने लगे। ऐसे अभ्यर्थियों की रेलवे स्टेशन पर रात में भारी भीड़ रही। तमाम अभ्यर्थियों ने रात गुजारने के लिए स्टेशन परिसर में डेरा डाल दिया। इससे स्टेशन के प्लेटफॉर्म भर गए। इसके साथ देर रात तक ट्रेनों से अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा। स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन ने बताया कि अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने हेल्प डेस्क बनाने की बात कही है।
तीन घंटे की देरी से पहुंची पंजाब मेल
रायबरेली। ट्रेनों की लेटलतीफी शुक्रवार को भी जारी रही। पंजाब मेल तीन घंटे के विलंब से पहुंची। जनता मेल पौने दो घंटे और नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटा देर से आई। अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल, अप-डाउन त्रिवेणी एक्सप्रेस व बनारस-देहरादून जनता मेल लगभग आधे घंटा विलंब से पहुंची। बृहस्पतिवार रात काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पौने दो घंटे, वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस व बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस एक घंटा देर से पहुंची।
