संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Fri, 03 Nov 2023 12:54 AM IST

रायबरेली। रोडवेज के चार संविदा परिचालकों की बृहस्पतिवार को सेवा समाप्त कर दी गई। उन पर बिना सूचना के गैरहाजिर और नोटिस का जवाब नहीं देने का आरोप है।

इस कार्रवाई के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने संविदा परिचालकों की जमा जमानत राशि को जब्त करने का आदेश दिया है।रायबरेली डिपो पर संविदा पर तैनात परिचालक गौतम कुमार 16 अक्तूबर से बिना सूचना लापता हैं। अनिल कुमार वर्मा एक अगस्त से, संदीप कुमार द्विवेदी एक सितंबर और अजय कुमार 10 अक्तूबर से बिना सूचना के गैरहाजिर चल रहे हैं। इन सभी को एआरएम ने नोटिस देकर जवाब मांगा। उनका जवाब नहीं मिलने पर एआरएम ने चारों परिचालकों की संविदा को समाप्त कर दिया है। एआरएम एमएल केसरवानी ने बताया कि चार परिचालकों की संविदा को समाप्त किया गया है। जवाब न आने पर 10 और परिचालकों की संविदा को समाप्त कर दिया जाएगा। परिचालकों के बिना सूचना के गैरहाजिर रहने डिपो को काफी नुकसान हो रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *