संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 09 Aug 2023 12:13 AM IST
लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनगंज गांव के पास हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
रायबरेली। बछरावां कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हाईवे पर मवेशी से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। इसी बीच रोडवेज बस ने कुचल दिया। इससे पिता की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि टक्कर मारने वाली बस किस डिपो की थी।
बछरावां कोतवाली क्षेत्र के सेहगों पश्चिम निवासी राहुल अपने पिता कमल के साथ जा बछरावां जा रहा था। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हसनगंज गांव के पास मवेशी से टकराकर सड़क पर गिर गए। इसी बीच लखनऊ की तरफ से आ रही परिवहन निगम की बस ने कमल (60) को रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राहुल घायल हुआ। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।