संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Fri, 19 May 2023 11:59 PM IST

रायबरेली। ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में 100 से अधिक हैंडपंप खराब हो गए हैं। गर्मी अधिक होने और हैंडपंपों के खराब होने से क्षेत्र में पेयजल संकट बढ़ गया है। क्षेत्र के गांवों में 1457 हैंडपंपों को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दी गई है, लेकिन मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति होने के कारण पेयजल समस्या बढ़ रही है।

ब्लॉक की 26 ग्राम पंचायतों में गर्मी में पेयजल को दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। परसीपुर चौराहा पर उमरन मार्ग पर मंदिर के निकट हैंडपंप खराब है। गांव के उमाशंकर तिवारी ने बताया कि नल खराब होने की सूचना कई बार ब्लॉक में दी गई, लेकिन कागजी कोरम पूर्ण करने के बाद नल को नहीं बनवाया है। कमालपुर चौराहा के सरदार पटेल स्मारक के निकट भी लगा हैंडपंप खराब है।

यही हाल मतरमपुर व रसूलपुर, रोहनिया आदि गांवों में भी हैंडपंप खराब हैं। पूरे कांजी निवासी छोटेलाल ने बताया कि हैंडपंप खराब होने के कारण पेयजल की समस्या है। पूर्व प्रधान पन्नालाल ने बताया कि रिबोर के नाम पर अधिकारी व कर्मचारी अपनी जेबें भर रहे हैं। हकीकत में नल खराब हैं। गर्मी तेज है, लेकिन ग्रामीणों की कोई सुनने वाला नहीं है। बीडीओ सुनील सिंह ने बताया कि खराब नलों को दुरुस्त करवाने के लिए सभी सचिवों को दिशा निर्देश दिया गया है। ठीक न होने पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *