संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Tue, 17 Oct 2023 02:20 AM IST
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सीआर गौतम को उनके अनुसंधान के लिए भारतीय पेटेंट दिया गया है। राज्य सरकार की रिसर्च एंड डवलेपमेंट योजना के तहत मान्यता प्राप्त रिसर्च को नई दिल्ली स्थित भारतीय पेटेंट कार्यालय से 13 अक्तूबर को स्वीकार कर प्रकाशित कर दिया गया है। यह पेटेंट फ्लाई ऐश डोप्ड क्ले सिरेमिक नैनो कंपोजिट आधारित सेंसर पर मिला है।
पेटेंट निर्माण में बीबीएयू के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रो. डॉ. बालचंद्र यादव और शोधार्थी अजीत सिंह ने डॉ. गौतम की मदद की है। इसके अलावा सर्वेश कुमार अविनाशी, रजत कुमार मिश्रा, श्वेता, सविता कुमारी, डाॅ. एजाज हुसैन, राखी, आकाश सचान, डॉ. जायरीन फातिमा और डॉ. अमरेंद्र गौतम ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। डॉ. सीआर गौतम ने बताया कि सेंसर का निर्माण मिट्टी, प्राकृतिक और हल्के रासायनिक पदार्थों का मिश्रण करके किया गया है। कार्बन डाइऑक्साइड से प्रभावित वायुमंडल को पहचानने में यह सेंसर मदद करेगा। यह बाजार में मौजूद सेंसर से काफी सस्ता होगा। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।