संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 30 Oct 2023 12:34 AM IST
रायबरेली। जगतपुर क्षेत्र के करौती नाले में रविवार को एक युवक का शव मिला। शनिवार शाम से लापता युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। इससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस छानबीन में मृतक की पहचान जगतपुर के पूरे शुक्लन मजरे चिचौली निवासी अतुल शुक्ला (32) के रूप में हुई। वह मध्य प्रदेश के सतना में रहकर खेती करता था। पिछले दिनों अतुल अपने पैतृक गांव आया था। शनिवार शाम बाइक से बाजार जाने के बाद अतुल घर नहीं लौटा।
काफी तलाश करने पर भी अतुल का पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। रविवार सुबह गांव से साढ़े तीन किलोमीटर दूर करौती नाले में अतुल का शव मिला। सूचना पर सीओ डलमऊ अरुण नौहवार ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट से युवक की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।