लखनऊ। हजरतगंज के वाईएमसीए बिल्डिंग के ठीक सामने बने जुगल किशोर एमराल्ड अपार्टमेंट के लिफ्ट के डक्ट में गिरने से जीपीओ कर्मचारी विकास तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार को पीड़ित के भाई ने अपार्टमेंट के मालिक कारोबारी नीरज रस्तोगी पर हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है। गौतमपल्ली के जियामऊ निवासी अविनाश तिवारी के अनुसार, उनका बड़ा भाई विकास तिवारी जीपीओ में कार्यरत है। वह 12 अप्रैल की शाम एमराल्ड अपार्टमेंट में रहने वाले दोस्त से मिलने शाम छह बजे गया था।
अविनाश के अनुसार, विकास ने जैसे ही लिफ्ट का बटन दबाया, उसका दरवाजा खुल गया। अंधेरा होने के चलते विकास ने जैसे ही पैर आगे बढ़ा वह लिफ्ट के गहरे डक्ट में जा गिरा। अविनाश के अनुसार, लिफ्ट खराब थी और बटन दबाने पर सिर्फ गेट खुला, लिफ्ट नीचे नहीं आई।
डक्ट में गिरने से विकास की रीढ़ की हड्डी, सिर व शरीर पर गंभीर चोट लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अविनाश के मुताबिक, दूसरे अस्पताल में उनके भाई का ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अविनाश ने इस संबंध में मंगलवार को अपार्टमेंट के मालिक नीरज रस्तोगी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।