संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 14 Oct 2023 12:13 AM IST
रायबरेली। स्काउटिंग की हर विधा को सीखने में माहिर जिला स्काउट मास्टर शिवशरण सिंह को प्रदेश का लीडर ट्रेनर स्काउट प्रतिनिधि बनाया गया। शिवशरण को भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने प्रतिनिधि नामित किया है।
राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शिवशरण सिंह वर्तमान में लीडर ट्रेनर (स्काउट) के साथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) और जिला स्काउट मास्टर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इन्हें लोग रक्तदानी के नाम से भी जानते हैं। वे 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं। शिवशरण के प्रदेश लीडर ट्रेनर स्काउट प्रतिनिधि बनाए जाने पर रत्नेश कुमार, स्मिता मिश्रा, वीरेंद्र कनौजिया, बृजलाल, सुरेंद्र कुमार, रत्नामणि, शत्रुघ्न सिंह, राघवेंद्र यादव आदि ने खुशी जताई है।