Lucknow News: Yogi cabinet will be expanded only after Lok Sabha elections, not in favor of taking risk before

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ही विस्तार और पुनर्गठन होगा। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल करने के पक्ष नहीं हैं। अलबत्ता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में आगामी दिनों में फेरबदल प्रस्तावित हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने के लिए मोदी मंत्रिमंडल में यूपी के कुछ सांसदों को जगह मिल सकती है।

बीते कुछ दिनों से योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। जबकि भाजपा के रणनीतिकार फिलहाल मंत्रिमंडल पुनर्गठन या विस्तार का पक्षधर नहीं हैं। उनका मानना है कि फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव करने से कोई समाज या विधायक नाराज होगा तो कोई संतुष्ट होगा। इससे माहौल खराब होने के साथ कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी झेलनी पड़ेगी।

लिहाजा सैद्धांतिक रूप से तय हुआ है कि मंत्रिमंडल का विस्तार या पुनर्गठन लोकसभा चुनाव 2024 के बाद ही किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार के कुछ मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा, उनके चुनाव जीतने की स्थिति में मंत्रिमंडल में कुछ पद खाली हो जाएंगे। वहीं कुछ कामकाज और छवि को लेकर पार्टी व सरकार के पैमाने पर खरे नहीं उतरने वाले मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जाएगा। संगठन के कुछ पदाधिकारियों को सरकार में जगह दी जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *