रायबरेली। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में डीएम-एसपी को ना हटाए जाने पर अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। मंगलवार को दीवानी कचहरी के वकीलों ने बस स्टेशन रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। उधर, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने एक स्वर से हापुड़ के जिम्मेदार अधिकारियों को हटाने की मांग की।
सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेशचंद्र पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि साथियों पर लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अफसरों को हटाया जाए। प्रस्ताव पास कराने के बाद अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और दीवानी कचहरी के मुख्य गेट पर आकर बस स्टेशन और कलेक्ट्रेट रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महामंत्री अमरेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला, विवेक शर्मा, घनश्याम शुक्ला, आशीष बाजपेयी, विजय चौधरी, रघुवर दयाल वर्मा, राजेश त्रिपाठी, बलराम अवस्थी, योगेंद्र दीक्षित, विकास त्रिपाठी, अशोक पांडेय आदि मौजद रहे।
उधर, रायबरेली कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन व जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की अगुवाई में वकीलों ने विरोध मार्च निकाला और डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर शैलेंद्र शुक्ला, सुशील श्रीवास्तव, पदम प्रसाद श्रीवास्तव, अश्वनी त्रिवेदी, महासुख चौधरी, राजेश यादव, वीरेंद्र मौर्य, अबकर अली आदि मौजूद रहे।