संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Wed, 30 Aug 2023 12:34 AM IST
खीरों (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में दो वाहनों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सलीमापुर मजरे दोकनहा गांव निवासी धुन्नीलाल लोध का बेटा नंदकिशोर (25) गांव के सनोज के साथ बाइक से कहीं गया था। वापस गांव लौटते समय मौलवी का पुरवा मोड़ के पास सामने से आ रहे ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई। इसमें नंदकिशोर की मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए हुए था। बाइक मेें पीछे बैठा सनोज घायल हो गया। हादसे के बाद नंदकिशोर की पत्नी सविता, मां कलावती, पिता धुन्नीलाल, भाभी जनकदुलारी और बड़े भाई अनिल कुमार में कोहराम मच गया। धुन्नीलाल के दो बेटों में नंदकिशोर छोटा था। वह भट्टे पर मजदूरी करके परिवार चलाता था। चार साल पहले उसकी शादी हुई थी। रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण पत्नी अपने चार माह के बेटे अभिजीत के साथ मायके में थी। घटना की सूचना पर ससुराल पहुंची। थानेदार देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।