संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Sun, 27 Aug 2023 12:35 AM IST

क्रासर

सदर कोतवाल और राजघाट चौकी इंचार्ज ने दरीबा तिराहा के पास से पकड़ा

शहर, लालगंज, गुरुबख्शगंज थाने में दर्ज गई थी बाइक चोरी की एफआईआर

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। सदर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच बाइकें बरामद की है। सदर कोतवाल संजय त्यागी, राजघाट चौकी प्रभारी चमन सिंह भोर करीब चार बजे दरीबा तिराहा पर चेकिंग लगाए हुए थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। इसमेंं लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर निवासी विकास कुमार, नंदा का पुरवा मजरे हसनापुर गांव निवासी प्रिंस यादव को पकड़ा गया है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद की गई हैं। पकड़े गए युवक दिन और रात में अस्पताल और दुकान के बाहर खडी मोटर साइकिलों को मौका पाकर चोरी करते थे। इन दोनों आरोपियों ने ही 22 अगस्त 2023 को कोतवाली नगर के चंद्रशेखर आजाद पार्क, 17 अगस्त 2023 को बिलाऊ मऊ मजरे गोझरी थाना गुरुबख्शगंज, एक अगस्त 2023 को घोसियाना कस्बा लालगंज में एक घर के गेट के बाहर से, 13 अगस्त 2023 को अटौरा बुजुर्ग थाना गुरुबख्शगंज से बाइक चोरी की थी। एक बाइक पर आरोपी स्वयं सवार थे, जबकि चार अन्य बाइकें सई नदी के किनारे स्थित झाडिय़ों से बरामद की गई। आरोपी चोरी की गई बाइकों को बेचने के फिराक मेंं थे। बाइक चोरी की एफआईआर शहर के अलावा लालगंज, गुरुबख्शगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। आरोपियों के खिलाफ वाहन चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *