ऊंचाहार (रायबरेली)। ब्लॉक क्षेत्र की पट्टीरहस कैथवल ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए मिले 1.40 करोड़ की धनराशि में घालमेल सामने आया। इसे गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। मामले की जांच के लिए एसडीएम व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एक अधिशासी अभियंता की कमेटी गठित कर 15 दिनों में रिपोर्ट तलब की है। ताकि दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई के घेरे में लाया जा सके।
पिछले वर्ष 19 सितंबर को गांव के प्रशांत सिंह, दीपक सोनी, शैलेश मौर्य, धीरज मौर्य, ललित कुमारए संजय व राम निहोर ने प्रधान व तत्कालीन पंचायत सचिव पर एक अप्रैल 2021 के बाद विकास कार्यों के लिए मिली बजट राशि में गड़बड़ी बरतने का आरोप लगाया था। इस मामले में एक नोटरी शपथ पत्र के साथ 1.40 करोड़ की धनराशि के घालमेल का आरोप लगाया गया था। डीएम ने इस पूरे मामले की जांच कर 30 दिनों में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन 11 महीने बाद भी जांच पूरी नहीं हुई। मामले की दोबारा शिकायत होने पर सीडीओ ने मामले को गंभीरता से लिया है।
सीडीओ पूजा यादव ने ऊंचाहार एसडीएम व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को 15 दिन में मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। जांच में अभिलेखों व सही तथ्यों के साथ मौके की फोटो भी उपलब्ध कराना होगी। एसडीएम ने बीडीओ कामरान नेमानी व नायब तहसीलदार सुजीत कुमार सिंह के माध्यम से मामले की जांच शुरू करा दी है। बताया कि जांच के बाद पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।