क्रासर
पावर कॉर्पोरेशन के अभियंताओं की मनमानी से गई जान, आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी
सरेनी (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में रविवार को बिजली के पोल में लगे स्टेवायर में उतरे करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जिस समय दुकानदार कूड़ा फेंकने जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से करंट उतर रहा था। शिकायत के बावजूद कोई देखने नहीं पहुंचा।
मोनी मोहल्ला मजरे धूरेमऊ गांव के रहने वाले रमेश कुमार (34) पुत्र दयाशंकर मोहल्ले में ही दुकान खोलकर पान, पुड़िया बेचकर गुजर बसर करता था। सुबह वह कूड़ा फेंकने जा सडक़ पार करके जा रहा था। पड़ोस के भुट्टू खान के घर के सामने लगे विद्युत पोल में लगे स्टेवायर में करंट उतर रहा था। जैसे वह करंट की चपेट में आया वैसे ही वह छटपटाने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसकी पैंट की बेल्ट में लकड़ी का डंडा फंसाकर किसी तरह बाहर किया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से पत्नी अमिता, बेटा शुभ (8), बेटी प्रियल (4) का रो-रो कर हाल बेहाल है। भाई उमेश कुमार की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, अवर अभियंता कृपाशंकर ने बताया कि दुकानदार की घर में करंट लगने से मौत हुई है। स्टेवायर में करंट नहीं उतर रहा था।