लखनऊ। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के घर में बेटे विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या की गुत्थी वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर भी पुलिस सुलझा नहीं पा रही है।

तीन फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने संदेह के घेरे में आए अरुण उर्फ बंटी और सौरभ की काॅल डिटेल निकाली। इसमें ऐसी कोई कॉल नहीं मिली, जिसमें यह पुष्टि हो सके कि किसी संदिग्ध से बातचीत हुई है। पुलिस का दावा है कि फुटेज और विनय के घरवालों के आरोप को देखते हुए रविवार को बंटी व सौरभ से फिर पूछताछ की जाएगी।

मालूम हो कि एक सितंबर की सुबह 4:08 बजे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हत्या से कुछ घंटे पहले विनय, अंकित और अजय रावत एयरपोर्ट तक विकास को छोड़ने गए थे। लौटने के बाद एक सितंबर को तड़के किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस पर अंकित ने विनय के माथे पर गोली मार दी थी।

बंटी की लोकेशन हत्या से कुछ सेकंड पहले तक मंत्री के घर के पास ही मिली। एक सितंबर की सुबह 4:07 बजे की फुटेज में भी बंटी वारदात स्थल पर कार के पास खड़ा दिखा था।

जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने अंकित वर्मा, शमीम और अजय रावत की गिरफ्तारी दिखाकर हत्या का पर्दाफाश करने का दावा किया था।

जेसीपी ने कहा था कि विनय जुए में 12 हजार रुपये हार गया था। इसके बाद ही अंकित व अजय ने गेम बंद करा दिया था। विनय और खेलने की जिद कर रहा था। इसे लेकर हुए विवाद में अंकित ने गोली चला दी थी।

तीन दिन में पुलिस ने विनय और बंटी व सौरभ की कॉल डिटेल के आधार पर नौ लोगों से पूछताछ की है। इन सबसे घटना के एक दिन पहले और घटना से कुछ वक्त पहले विनय व बंटी की बात हुई थी।

हालांकि, कोई ऐसा तथ्य नहीं मिला है, जिससे किसी की भूमिका संदिग्ध लगे। पुलिस ने बंटी से मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने हर सवाल का जवाब दिया।

हालांकि, एसीपी चौक सुनील कुमार का कहना है कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर बंटी से पूछताछ की जाएगी।

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, हत्या के मुख्य आरोपी जेल जा चुके हैं। कुछ बिंदु को लेकर परिवारीजनों ने सवाल उठाए थे, उन पर जांच जारी है। दोषी मिलने पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *