36 workers happy after receiving Vishwakarma Samman kit

रायबरेली में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दि

कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में देखा गया कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

पांच उद्यमियों में वितरित की गई 70 लाख के उद्यमों की डेमो चेक

संवाद न्यूज एजेंसी

रायबरेली। लखनऊ में आयोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के कार्यक्रम में शनिवार को जिले के 36 कामगारों को टूलकिट वितरित की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का कलेकट्रेट स्थित एनआईसी में सजीव प्रसारण देखा गया। विधायक अशोक कुमार व एडीएम पूजा मिश्रा ने पांच उद्यमियों को उद्यम के लिए 70 लाख रुपये के डेमो चेक दिए गए।

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सिलाई का काम करने वालीं जिले की अंजू, संध्या सोनकर, रूबी सोनकर, नेहा शर्मा, कल्पना, विनीता सोनकर, विनीता, क्षमारानी, मालती शर्मा, प्रतिभा यादव, चांदनी गौतम, भावना, सरिता, निशा, आबिदा, स्वाती यादव, तनुश्री, उर्वशी पटेल, सुष्मिता चौधरी, सरोजनी को टूलकिट मिली। इसके अलावा बढ़ाई दीपक कुमार, शिव प्रसाद, लल्लन शर्मा, महेश शर्मा, सूर्यमनी, कमल कुमार, उदय प्रताप, भगवत प्रसाद, जगदीश, आदर्श कुमार, हलवाई का काम करने वाले राहुल, अखिलेश, दिनेश, अजय कुमार, विजय प्रकाश, राम बहादुर को भी किट मिली। सभी खुश नजर आए।

एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्या ने बताया कि गरिमा श्रीवास्तव को 10 लाख, हरप्रीत कौर को 15 लाख, अखिलेश कुमार को पांच लाख, राम सनेही को 10 लााख, राम गोपाल अग्रहरि को 25 लाख का उद्यम लगाने के लिए डेमो चेक दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में अब तक जिले मं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 63 लाभार्थियों को 8.38 करोड़ रुपये की धनराशि उद्यम लगाने के लिए बैंकों से दिलाई गई है। इस दौरान राजीव पांडेय, जेएन यादव, ज्ञानेंद्र कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *